एशा में हेमा, धर्मेद्र का सर्वश्रेष्ठ संयोजन : राम कमल मुखर्जी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)| फिल्म केकवॉक के निर्देशक राम कमल मुखर्जी का कहना है कि अभिनेत्री एशा देओल तख्तानी को अपने माता-पिता हेमा मालिनी और धर्मेद्र से महान प्रतिभा विरासत में मिली है। मुखर्जी ने आईएएनएस से कहा, “एशा और हेमा मालिनी अलग-अलग हैं, लेकिन आखिरकार एशा, हेमा जी की बेटी हैं। जब मैं उन्हें मॉनिटर पर देखता हूं, उनकी आंखें, उनकी मुस्कान, उनके बॉडी लैंग्वेज में जो सुघड़ता है, वह मुझे युवा हेमा मालिनी की याद दिलाती है।”

उन्होंने आगे कहा, “इसी के साथ वह धर्मेद्र जी की बेटी हैं, इसलिए उनका शरीर मजबूत है। मैं कह सकता हूं कि एशा अपने माता-पिता का सबसे अच्छा संयोजन हैं।”


मुखर्जी, एशा के साथ लघु फिल्म ‘केकवॉक’ में काम कर काफी प्रसन्न हैं।

इस फिल्म की कहानी एक बंगाली महिला शिल्पा के ईद-गिर्द घूमती है, जो बेकिंग और मिठाइयों को लेकर उत्साही है। लेकिन घरेलू तनाव के बीच वह अपने जुनून का पीछा करती है।

इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियम रिश्ते सिनेप्लेक्स चैनल पर 17 फरवरी को होगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)