एशियन-एफ3 चैम्पियनशिप में भाग लेंगे दारूवाला

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के फॉर्मूला 2 रेसर जेहान दारूवाला और ब्रिटिश एफ-3 के उपविजेता कुश मैनी 29 जनवरी से दुबई में शुरू होने जा रही एफ-3 एशियन चैम्पियनशिप में मुंबई फालकन्स टीम के लिए रेस करेंगे।

मुंबई फालकन्स एशियन एफ-3 चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली पहली टीम बनेगी। पूर्व एफ 2 और जीटी 1 रेसर अरमान इब्राहिम के टीम प्रिंसिपल और आठ बार के राष्ट्रीय चैम्पियन रेमंड बानाजी के स्ट्रेटेजी एंड कम्यूनिकेशन हेड के तौर पर जुड़ेंगे।


मुंबई फालकन्स के मालिक नवजीत गढोके ने कहा, हमारा लक्ष्य भारतीय मोटरस्पोर्ट्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है और एशियन एफ3 इसकी शुरुआत है। जेहान और कुश के साथ, हमारे पास ग्रिड पर सबसे अच्छा ड्राइवर लाइन-अप है। हम चैम्पियनशिप जीतने को लेकर आश्वस्त हैं।

एशियन एफ 3 चैंपियनशिप महाद्वीप की सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी रेसिंग प्रतियोगिता है, जिसमें नौ मजबूत टीमें कई एफ 2 और एफ 3 ड्राइवरों के साथ भाग लेती है। 15 रेसों की लंबी सीजन 29 जनवरी से दुबई में शुरू होगा और यह 20 फरवरी को अबू धाबी में समाप्त होगा।

–आईएएनएस


ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)