एश्टन मार्टिन रेसिंग अकादमी के लिए चुने गए अखिल

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 30 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय युवा रेसर अखिल रबींद्र को एश्टन मार्टिन रेसिंग (एएमआर) ने अपनी अकादमी के लिए दुनिया के 23 अन्य ड्राइवरों के साथ चुना है।

22 वर्षीय अखिल भारत से चुने जाने वाले एकमात्र एशियाई ड्राइवर हैं, जिन्हें एएमआर ने अपनी अकादमी के लिए चुना है।


एएमआर ड्राइवर अकादमी पिछले साल सितंबर में लांच हुई थी। अखिल अब इंग्लैंड में 23 एलीट युवा ड्राइवरों के साथ एक साल तक ट्रेनिंग करेंगे और फिर 2020 में एश्टन मार्टिन रेसिंग टीम की ओर से चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।

अखिल को इससे पहले 2014 में प्रतिष्ठित एफआईए इंस्टीट्यूट यंग ड्राइवर्स एक्सीलेंस अकादमी के लिए एशिया से चुना गया था। इसके बाद फिर उन्हें 2017 में मैक्लारेन जीटी ड्राइवर के लिए चुना गया था और इसमें चुने जाने वाले वह एकमात्र भारतीय ड्राइवर थे।

एएमआर ड्राइवर अकादमी के लिए चुने जाने पर अखिल ने कहा, “मैं एश्टन मार्टिन रेसिंग ड्राइवर अकादमी के लिए चुने जाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। एकमात्र भारतीय और एशियाई ड्राइवर होने के नाते अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर मुझे गर्व है। मुझे उम्मीद है कि इसमें सफल रहूंगा।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)