एसपीएसएन ने सोनी टेन प्रेजेन्ट्स द मेडल ऑफ ग्लोरी लॉन्च की

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। सोनी पिक्च र्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसपीएसएन) ने ‘सोनी टेन प्रेजेन्ट्स द मेडल ऑफ ग्लोरी’ नामक नई डिजिटल सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है।

एसपीएसएन अपनी इस सीरीज के माध्यम से प्रशंसकों को ओंलपिक इतिहास के सबसे बड़े नामों से रूबरू कराएगा। 15 एपिसोड की इस डिजिटल मिनी सीरीज में दर्शकों के लिए लाइव खेल हैं और यह नेटवर्क के डिजिटल एसेट्स पर स्ट्रीम होगी।


चर्चित एंकर कमेंटेटर और खेल प्रस्तुकर्ता रमन भनोट की मेजबानी में यह सीरीज एक मई से शुरू होगी। खेल कमेंटी के क्षेत्र के महारथी और ओलंपिक चैनल में भारत के पहले स्पोर्ट्स कास्ट रमन भनोट विभिन्न प्रख्यात ओलंपिक मेडल विजेताओं के साथ बात करेंगे, जैसे कि लिएंडर पेस, अभिनव बिंद्रा, साक्षी मलिक, योगेश्वर दत्त और सुशाील कुमार आदि।

सोनी टेन प्रेजेन्ट्स द मेडल ऑफ ग्लोरी में ओलंपिक के साथ अभूतपूर्व बातचीत होगी और वे बताएंगे कि लॉकडाउन के दौरान वे क्या कर रहे हैं। वे उनकी फिटनेस और डाइट, उनकी जीत की यात्रा, अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने और स्थिति सामान्य होने के बाद मैदान पर वापसी का महत्व पर चर्चा करेंगे।

सोनी पिक्च र्स स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्पोटर्स बिजनेस प्रमुख राजेश कौल ने कहा, ” डिजिटल क्षेत्र में यह सोनी स्पोर्ट्स का पहला कदम है। यह एक अत्यंत अनूठी पहल है, जिसमें हमने प्रशंसकों को हमारे अपने ओलंपिक चैंपियन के करीब लाने का प्रयास किया है।”


सोनी टेन प्रेजेन्ट्स द मेडल ऑफ ग्लोरी के मेजबान रमन भनोट ने कहा, ” खेलों के शिखर यानि ओलंपिक में महान भारतीय एथलीटस की उपलब्धियां का जश्न हैं। इन ओलंपियंस के साथ साक्षात्कार करने का अनुभव बेहतरीन रहा और उन्होंने अपनी कहानी बेबाक तरीके से बयां की। यह सीरीज बाताती है कि वे लॉकडाउन के समय क्या कर रहे हैं।”

– – आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)