एसुस के टीयूएफ गेमिंग लैपटॉप अब भारत में उपलब्ध

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एसुस ने गुरुवार को टीयूएफ गेमिंग लैपटॉप एफएक्स505 और एफएक्स705 भारतीय बाजार में क्रमश: 79,990 रुपये और 1,24,990 रुपये में लांच किया। दोनों डिवाइस में इंटेल कोर आई7-8750एच प्रोसेसर्स और एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 ग्राफिक्स दिए गए हैं।

एसुस इंडिया के आरओजी और पीसी प्रमुख अर्नाल्ड सू ने एक बयान में कहा, “एफएक्स505 और एफएक्स705, दोनों को बेजोड़ प्रदर्शन और स्थायित्व को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है और ये उन गेमर्स के लिए बिल्कुल सही है, जो इमर्सिव गेमिंग अनुभव पसंद करते हैं।”


नया टीयूएफ गेमिंग लैपटॉप अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल का है। एफएक्स507 की मोटाई महज 6.5 मिमी और एफएक्स705 की मोटाई महज 7.18 मिमी है और ये ‘नैनोएज’ डिस्प्ले के साथ आते हैं।

कंपनी ने बताया कि ये लैपटॉस भारी गेम्स खेलने के दौरान भी कूल रहते हैं, क्योंकि दोनों एफएक्स507 और एफएक्स705 में एंटी-डस्ट कूलिंग (एडीसी) सिस्टम, फैन ओवरबूस्ट टेक्नोलॉजी और ड्युअल-फैन कूलिंग सीपीयू और दोनों तरफ जीपीयू लगा हुआ है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)