एटीपी चैंलेंजर टूर में लौटा बेंगलुरू ओपन

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 11 नवंबर (आईएएनएस)| बेंगलुरू ओपन की एटीपी चैलेंजर टूर में वापसी हो गई है। इस टूर्नामेंट को बीते साल कैलेंडर में जगह नहीं मिली थी। लेकिन अब नए सीजन में इसे कैलेंडर में शामिल किया गया है। हालांकि इसकी समय सीमा में बदलाव किया गया है। आमतौर पर यह टूर्नामेंट सीजन के अंत में होता था, लेकिन इस बार इसे कनार्टक लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) में 10 से 16 फरवरी के बीच आयोजित कराने का फैसला किया गया है।

बेंगलुरू ओपन को राज्य सरकार की तरफ से अच्छा-खासा समर्थन मिल रहा है और साथ ही कॉरपोरेट स्पांसर भी इसके लिए आगे आ रहे हैं।


आयोजक समिति के चेयरमैन प्रियंक खाड़गे ने कहा, “एशियाई क्षेत्र में बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर सर्किट का बड़ा टूर्नामेंट बन चुका है और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इसके अंतिम सीजन के विजेता अमेरिका ओपन के मुख्य ड्रॉ रोजर फेडरर और डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ खेले थे। यह बताता है कि हमारे पास अच्छी खासी प्रतिभा है जो बेंगलुरू ओपन जैसे टूर्नामेंट से निखारी जा सकती है।”

खड़गे ने कहा, “हमें लंबे समय से कर्नाटक सरकार से समर्थन मिलता आ रहा है और हमें उम्मीद है कि इस साल भी हमें उनसे समर्थन मिलेगा।”

केएसएलटीए इस बीच इस टूर्नामेंट को बड़ा आयोजन बनाने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। इसके मुख्य ड्रॉ में कुल 48 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो पिछले संस्करण के आंकड़े 32 से ज्यादा है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)