एटीपी फाइनल्स : जोकोविक ने जीता पहला मुकाबला

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 11 नवंबर (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने दमदार प्रदर्शन करने हुए यहां एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के पहले मैच में जीत दर्ज की। जोकोविक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इटली के मैटओ बैरेटिनी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से शिकस्त दी।

साल के आखिरी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में पांच बार के विजेता ने दमदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को केवल 64 मिनट में ही अपने नाम कर लिया।


32 वर्षीय जोकोविक पहली बार बैरेटिनी के खिलाफ खेल रहे थे और उनहोंने शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। एटीपी रैंकिंग में आठवें पायदान पर काबित इटली के बैरेटिनी ने पहली बार सीजन आखिरी टूर्नामेंट में जगह बनाई थी।

जोकोविक फिलहाल, रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद राफेल नडाल से 440 अंक पीछे हैं। अगर जोकोविक इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जोते हैं तो वह छठी बार नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में साल का अंत करेंगे।

इसी के सथ वह अमेरिका के पूर्व खिलाड़ी पीट सैम्परस (1993-98) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)