एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में खिताब बचाने उतरेंगे बेलीहु, गेमेचु

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| इथोपिया के एंडम्लाक बेलीहु और सेहाय गेमेचु 20 अक्टूबर को यहां होने वाली प्रतिष्ठित 15वीं एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में क्रमश: पुरुष व महिला वर्ग में अपना खिताब बचाने उतरेंगे। बेलीहु ने पिछले साल यहां आईएएएफ गोल्ड लेबल रोड रेस को पुरुष वर्ग में 59:18 मिनट के समय के साथ जीता था। वह 59: 06 के कोर्स रिकार्ड से बनाने चूक गए थे जो उनके हमवतन गुये एडोला के नाम है।

बेलीहु ने इस साल मई में बेंगलुरु में टीसीएस वर्ल्ड 10के का खिताब जीता था जोकि एक अन्य आईएएएफ गोल्ड लेबल रोड रेस है।


उन्हें शुक्रवार से दोहा में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए इथोपिया की 5000 मीटर और 10000 मीटर टीम में शामिल किया गया है।

महिला एलीट वर्ग में पिछले साल गेमेचु ने इस हाफ मैराथन में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने 66: 50 के समय के साथ कोर्स रिकार्ड के साथ खिताब अपने नाम किया था।

21 वर्षीय गेमेचु को भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए इथोपिया की 5000 मीटर और 10000 मीटर टीम में शामिल किया गया है।


इनके अलावा एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन की सबसे तेज धाविका केन्याई मूल की कैरोलिन किपकिरुई पर भी सबकी नजरें होंगी।

कैरोलिन अब कजाकिस्तान के झंडे तले दौड़ती है। उन्होंने 2018 के रास अल खाइमाह हाफ मैराथन में 65:07 का समय निकालकर अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)