एयरटेल एक्स्ट्रीम पर मुफ्त मिलेगी बच्चों की पाठ्य व मनोरंजन सामग्री

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| भारती एयरटेल ने बुधवार को घोषणा की कि एयरटेल एक्स्ट्रीम पर संपूर्ण किड्स कंटेंट लाइब्रेरी अब सभी एयरटेल धन्यवाद ग्राहकों के लिए मुफ्त में मिलेगी।

एक्स्ट्रीम बच्चों के लिए शिक्षा और मनोरंजन के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री की एक विस्तृत श्रंखला प्रदान करता है। इसमें टीवी शो, लघु फिल्म, फिल्में, कार्टून, वृत्तचित्र, नर्सरी कविता और बहुत कुछ शामिल है।


भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, हम अपने एक्सस्ट्रीम प्लेटफॉर्म में एक किड्स चैनल शुरू कर रहे हैं और इसे अपने सभी ग्राहकों के लिए मुफ्त में खोल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इससे इस अभूतपूर्व समय के दौरान कुछ राहत मिलेगी।

एयरटेल धन्यवाद ग्राहक (एयरटेल थैंक्स कस्टमर) गूगल प्ले और एप्पल एप स्टोर से एयरटेल एक्स्ट्रीम एप डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन पर एस्ट्रीम का उपयोग कर सकते हैं।

यह ग्राहकों को उनकी पसंद की स्क्रीन के साथ सभी सामग्री को देखने की सुविधा प्रदान करता है। इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन के साथ ही टीवी या कंप्यूटर पर भी आसानी से किया जा सकता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)