उत्तर प्रदेश : फसल बचाने के प्रयास में जिंदा जला किसान, मौके पर मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश : फसल बचाने के प्रयास में जिंदा जला किसान, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के पास एक गांव में खेत में लगी आग को बुझाने के प्रयास में एक किसान की आग से जलकर मौत का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार बिजली के तारों से निकली चिंगारी से रविवार को अलीगढ़ के पास के गांव घांघौली में गेहूं की फसल में आग लग गई। आग को बुझाने के प्रयास में किसान जिंदा जल गया। तहसील प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी की। थाना पुलिस को तहरीर दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

रविवार दोपहर दो बजे घांघौली गांव में किसान फौरन सिंह पुत्र राधेलाल अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी बिजली के तारों से चिंगारी निकली जो गेहूं की फसल में जाकर गिरी। तेज हवा के कारण गेहूं की खड़ी फसल में आग फैलती चली गई। इस दौरान किसान फौरन सिंह अपने खेत में आग को बुझाने के लिए चीखता चिल्लाता हुआ दौड़ा। आसपास के किसानों को आवाज लगाई और आग बुझाने में जुट गया। खेत को बचाने की जद्दोजहद में ही किसान आग से घिर गया। कपड़ों में आग लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेतों में आग देख आसपास के किसान मौके पर पहुंचे तो फोरन सिंह मृत हालत में मिला।


घटना से परिवार के सदस्यों के साथ –साथ पूरा गांव शोकाकुल है। आग लगने की जानकारी पर आसपास के गांवों के किसान भी मौके पर आए। थाना पुलिस व तहसील प्रशासन को अवगत कराया। पुलिस ने किसान के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया। तहसील से आई टीम ने भी मौका मुआयना करके रिपार्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी है।

25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

आग लगने से अग्निकांड में मृत फौरन सिंह के अलावा जगपाल पुत्र दरियाब सिंह, डिगंबर पुत्र राजपाल, किशनी पुत्र तेज सिंह, ईशपाल पुत्र राधालाल, सतेंद्र पुत्र मलूका आदि किसानों की भी लगभग 25 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है।

लेखपाल ने जायजा लिया

राजस्व निरीक्षक अहमद अली ने बताया कि घटनास्थल पर लेखपाल प्रतीक गुप्ता को मौका मुआयना के लिए भेज दिया गया है। बिजली के तारों से निकली चिंगारी से खेत में लगी आग को बुझाने के दौरान किसान की मौत होना बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी टप्पल केपी सिंह चाहल ने बताया मृत किसान के पुत्र देशराज की तरफ से बिजली की चिंगारी से खेत में लगी आग से पिता की मृत्यु एवं फसल के नुकसान के संबंध में तहरीर आ गई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि टप्पल के गांव घांघौली में दु:खद घटना हुई है। एसडीएम को मौके पर भेजा गया था। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। पीड़ित परिवार को निर्धारित मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)