फीफा ने आई-लीग क्लबों से एआईएफएफ के साथ काम करने के लिए कहा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| विश्व फुटबाल की नियामक संस्था- फीफा ने भारतीय फुटबाल के विकास के लिए आई-लीग क्लबों को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा है।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को भारत की शीर्ष लीग बनाने के मुद्दे पर महासंघ और आई-क्लबों के बीच में लंबे सयम से विवाद चल रहा है।


फीफा के कार्यवाहक उप महासचिव मैटियास ग्रैफस्ट्रॉम ने मिनर्वा पंजाब एफसी के निदेशक रंजीत बजाज को पत्र लिखा है और अन्य आई-लीग क्लबों को भी महासंघ के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा।

ग्रैफस्ट्रॉम ने लिखा, “2018 में की गई समीक्षा ने कई जटिल मुद्दों को उजागर किया, जिन्हें सुलझाने के लिए सभी हितधारकों को साथ लेकर चलते हुए विवेकपूर्ण ²ष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। चर्चा के बाद यह स्पष्ट था कि सिफारिशों के कई पहलू हैं जिन्हें लागू करने से पहले और अधिक विचार करने की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा, “हम समझते हैं कि इसी आधार पर एआईएफएफ अध्यक्ष ने क्लबों से मुलाकात की और उन्हें स्थायी समाधान न निकलने तक कुछ समय के लिए एक समाधान निकालकर दिया। इसलिए हम मानते हैं कि एआईएफएफ ऐसा करने में सक्षम है और हमें विश्वास है कि भारत में फुटबाल की शासी निकाय के रूप में एआईएफएफ एक संपूर्ण और प्रभावी प्रक्रिया का प्रबंध कर सकता है।”


उन्होंने यह भी कहा कि एआईएफएफ के प्रयासों को सहायता प्रदान करने के लिए फीफा और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) उसके साथ खड़ा है और क्लबों को महासंघ के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

ग्रैफस्ट्रॉम ने लिखा, “फीफा, एएफसी के साथ मिलकर इस प्रक्रिया के साथ एआईएफएफ की सहायता करने के लिए हमेशा उपलब्ध है और यह महत्वपूर्ण होगा कि सभी क्लब महासंघ के साथ मिलकर काम करें क्योंकि भारत में शीर्ष स्तरीय फुटबाल को आगे बढ़ाने के लिए सभी हितधारकों का सहयोग बहुत जरूरी होगा।”

इससे पहले, छह आई-लीग क्लबों ने फीफा प्रमुख गियानी इन्फेंटिनो को पत्र लिखकर उनसे भारतीय फुटबाल को बचाने के लिए मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी। यह छह क्लब मिनर्वा पंजाब एफसी, मोहन बागान, क्वेस ईस्ट बंगाल, चर्चिल ब्रदर्स गोवा, आइजोल एफसी और गोकुलम केरला एफसी थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)