फिलीपींस : नाव में आग लगने से 3 की मौत, 69 लापता

  • Follow Newsd Hindi On  

मनीला, 28 अगस्त (आईएएनएस)| फिलीपींस में एक नाव में आग लगने से एक वर्षीय एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 69 लोग लापता है। नाव पर कम से कम 174 लोग सवार थे।

यह आग मंगलवार की रात को लगी, जब नाव सेबु व दपितान शहरों के बीच थी।


समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फिलीपींस के तटरक्षक ने बुधवार को कहा कि नाव ‘लाइट फेरी 16’ में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। करीब 102 लोगों को बचाया गया है। नाव पर 136 यात्री और 38 क्रू सदस्य सवार थे।

बचाए गए लोगों में से दो लोगों को बेहोशी का हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जबकि तटरक्षक बल और लोगों की तलाश कर रहे हैं।

उत्तरी जाम्बोआंगा प्रांत में तटरक्षक स्टेशन के कमांडर चेरी रोज मनाय के अनुसार, तलाशी और बचाव अभियान में तेज हवाओं की वजह से बाधा आ रही है।


‘लाइट फेरी 16’ के आग की लपटों में घिरने के बाद, उससे बचने के लिए पानी में कूदे लोगों को बचाने के लिए उस मार्ग से गुजर रही एक अन्य यात्री नाव रुक गई। ऐसा सोशल मीडिया पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में दिख रहा है।

दूसरी नाव पर सवार एक प्रत्यक्षदर्शी एलन बारेडो ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि तटरक्षक बल आग लगने के चार घंटे बाद तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)