‘फिट इंडिया मूवमेंट’ पर सरकार को सलाह के लिए समिति बनी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ पर सरकार को सलाह देने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ), सरकारी अधिकारी, निजी निकाय और प्रसिद्ध फिटनेस हस्तियों को इसमें शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ शुरू करेंगे।

खेल एवं युवा मामलों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रव्यापी आंदोलन की राष्ट्रव्यापी शुरुआत शारीरिक गतिविधियों और खेलों को नागरिकों के दैनिक जीवन में शामिल करेगी, ताकि उनकी शारीरिक फिटनेस और कल्याण में सुधार किया जा सके।


बयान में आगे कहा गया है कि सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), आईओए, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और भारतीय साइक्लिंग महासंघ जैसे राष्ट्रीय खेल महासंघों के सदस्यों को इसमें शामिल किया जाएगा।

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू इस समिति की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा इसमें निजी इकाइयों को भी शामिल किया जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)