फ्लामेंगो का रुख कर सकते हैं बालोटेली

  • Follow Newsd Hindi On  

 रियो डी जनेरियो, 13 अगस्त (आईएएनएस)| इटली के अंतर्राष्ट्रीय स्ट्राइकर मारियो बालोटेली ब्राजील के क्लब फ्लामेंगो का रुख कर सकते हैं। ब्राजीली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बालोटेली ने अपने एजेंट को फ्लामेंगो प्रबंधन के साथ बातचीत की इजाजत दे दी है।

  ऐसे में उनके अचंभित कर देने वाले फैसले के तहत रियो स्थित क्लब जाने की सम्भावना बढ़ गई है।


फ्लामेंगो के उपाध्यक्ष मार्कोस ब्राज और फुटबाल निदेशक ब्रूनो स्पीनडेल इस सम्बंध में बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को यूरोप में थे। समाचार पत्र ग्लोबो के मुताबिक इन दोनों का प्रयास बालोटेली को ब्राजील लाने पर है।

फ्लामेंगो चाहता है कि वह कोपा लिबर्टाडोरेस क्वार्टर फाइनल (अगले सप्ताह शूरू हो रहा है) से पहले बालोटेली के साथ करार कर ले।

इंटर मिलान, मैनचेस्टर सिटी, लिवरपूल और एसी मिलान जैसे क्लबों के लिए खेल चुके बालोटेली अभी फ्री एजेंट हैं। जून में उन्होंने मार्सेली के साथ करार खत्म कर दिया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)