Flipkart Mobiles Bonanza Sale: 17- 21 जून तक चलेगी सेल, जानें किस मोबाइल पर मिल रही कितनी छूट

  • Follow Newsd Hindi On  
Flipkart Big Diwali सेल में भी मिलने वाली है भारी छूट, स्मार्टफोन्स पर हैं खास ऑफर

अगर आप भी मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। फिल्पकार्ट की मोबाइल बोनेंज़ा (Flipkart Mobiles Bonanza) सेल वापस आ गई है। आज यानि 17 जून से शुरू हुई यह सेल 21 जून तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को मोबाइल पर बंपर छूट मिल रही है।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart बीच- बीच में अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स लाता रहता है। मोबाइल फोंस के लिए भी सेल लगाई जाती है। इस बोनेंज़ा सेल में Flipkart ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट (Instant Discount) मिलेगा। इसके साथ जो ग्राहक बैंक के कार्ड के इस्तेमाल से पेमेंट करेंगे उन्हें ईएमआई (EMI) के ऑप्शन पर 250 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट (Extra Discount) मिलेगा।


किस मोबाइल पर मिलेगी कितनी छूट?

Flipkart Mobiles Bonanza सेल में ग्राहकों को कई स्मार्टफोंस पर भारी छूट मिलेगी। ग्राहक मार्किट कीमत से कई कीमत पर मोबाइल खरीद पाएंगे। आइये आपको बताते हैं कि इस सेल में किन मोबाइल्स पर कितनी छूट मिलेगी।

सेल में Honor 9N की कीमत 8,999 रुपये कर दी गई है, जबकि इसकी एमआरपी (MRP) 15,999 रुपये है। Honor 9i (4 GB, 64 GB) की कीमत 8,999 रुपये (MRP 19,999 रुपये) कर दी गई है। Honor 10 Lite को 9,999 रुपये (MRP 13,999 रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, Asus ZenFone Max Pro M1 (4 GB, 64 GB) 8,499 रुपये (MRP- 12,999 रुपये) में मिल रहा है। Apple का iPhone X (64 GB) को एक बार फिर 66,499 रुपये (MRP- 91,900 रुपये) में बेचा जा रहा है।

सेल में Nokia 6.1 के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये की कीमत (MRP 17,979 रुपये) कर दी गयी है। इसके अलावा Infinix Hot 7 Pro को स्पेशल लॉन्च ऑफर (Special Launch Offer) के तहत 1,000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुराने फोन को एक्सचेंज कर Samsung Galaxy A50 हैंडसेट खरीदने पर 1,500 रुपये एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि इस छूट के लिए ग्राहकों को प्रीपेड (Prepaid) भुगतान करना होगा।


Flipkart Mobiles Bonanza सेल में ग्राहकों को मोबाइल में छूट तो मिल रही है, साथ ही ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इस एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन को एक्सचेंज कर Vivo V15 Pro या Vivo V15 लेने पर 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, Oppo F11 (4 GB, 128 GB) के साथ एक्स्ट्रा 2,200 रुपये का एक्सचेंज दिया जा रहा है। LG V30+ (4 GB, 128 GB) को 27,999 रुपये (एमआरपी 60,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। Samsung Galaxy A70 और Galaxy A20 भी 1,500 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस सेल के तहत ग्राहक Samsung Galaxy S8 और LG V40 ThinQ के साथ बिना इंट्रेस्ट वाले EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं।

इन सब के अलावा बोनेंज़ा सेल में Honor 7s को 5,499 रुपये में बेचा जा रहा है। Realme 3 के मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी सस्ते में उपलब्ध है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)