फ्लोरिडा में आने वाले तूफान के कारण ट्रंप ने पोलैंड का दौरा रद्द किया

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 30 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह जल्द ही फ्लोरिडा में दस्तक देने वाले तूफान डोरियन के कारण पोलैंड की अपनी प्रस्तावित यात्रा को रद्द कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में गुरुवार दोपहर घोषणा की कि उनकी जगह उपराष्ट्रपति माइक पेंस पोलैंड के दौरे पर जाएंगे।

ट्रंप द्वितीय विश्व युद्ध की याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस सप्ताह के अंत में पोलैंड जाने वाले थे।


अमेरिका के ‘नेशनल हरिकेन सेंटर’ के पूर्वानुमान के अनुसार, प्यूटरे रिको में दस्तक देने के बाद तूफान डोरियन के तीन दिनों के भीतर ‘श्रेणी-4’ में बदलने और फ्लोरिडा के पूर्वी तट पर पहुंचने की उम्मीद है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)