फ्रांस चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की बना रहा योजना

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 23 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस में दूसरा लॉकडाउन लागू होने के बाद महामारी के आंकड़ों में सुधार नजर आया है। ऐसे में कोरोवायरस को फिर से बढ़ने से रोकने और सामान्य स्थिति में लौटने के लिए तीन स्तरीय प्रक्रिया की योजना बनाई गई है। यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता गेब्रियल अट्टाल ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, साप्ताहिक समाचार पत्र ले जर्नल डु डिमांचे (जेडीडी) से बात करते हुए, अट्टाल ने रविवार को कहा कि प्रतिबंधों में ढील स्वास्थ्य की स्थिति और कुछ गतिविधियों के संबंधित खतरों को देखते हुए तीन चरणों में दी जाएगी। 1 दिसंबर के आसपास पहला चरण, फिर साल के अंत से पहले और जनवरी 2021 से तीसरा चरण लागू होगा।


उन्होंने कहा कि दुकान के मालिक दिसंबर की शुरुआत में फिर से दुकान खोल सकते हैं, लेकिन कैटरिंग कारोबार और लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

फ्रांस में सितंबर के बाद से कोरोनावायरस के आंकड़ों में महामारी की पहली लहर की तुलना में बहुत अधिक वृद्धि देखी गई, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने 30 अक्टूबर से दूसरा राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू किया था।

–आईएएनएस


एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)