फ्रांस में दैनिक कोरोना मामले उच्च स्तर पर

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। फ्रांस में 24 घंटे की अवधि में कोरोनावायरस के 13,498 नए मामले सामने आए। देश के लोक स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन में इतने अधिक मामले आना एक नया रिकॉर्ड है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को 13,215 मामले दर्ज किए गए, जबकि शनिवार के आंकड़ों ने फ्रांस में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़ाकर 442,194 कर दिया।


फरवरी से लेकर अब तक कम से कम 31,274 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

फ्रांस में कोरोना के नए मामलों में हाल के हफ्तों में वृद्धि हुई है, विशेष रूप से युवा लोगों के बीच। जिसके चलते सरकार ने घर के बाहर और कार्यस्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

इसने कोविड-19 परीक्षणों को और बढ़ावा देने, सेल्फ-आइसोलेशन की स्थितियों पर नियंत्रण को मजबूत करने और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में कड़े नियम लागू करने को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई।


लेकिन इसने एक नए देशव्यापी लॉकडाउन से इनकार कर दिया।

बोडरे, मार्सेल और नीस के शहरों को रेड जोन की श्रेणी में रखा है, जहां पार्क और समुद्र तटों पर 10 लोगों के सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है और सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों की उपस्थिति संख्या को 5,000 से घटाकर 1,000 कर दिया है।

निवासियों से बार में नहीं खाने-पीने का आग्रह किया गया है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)