फ्रांस में कोरोना के 24,116 नए मामले, 328 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 20 फरवरी (आईएएनएस)। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 24,116 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,560,764 हो गई। फ्रांस की लोक स्वास्थ्य एजेंसी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 328 मौतें दर्ज करने के बाद देश में कोरोना से अब तक 83,964 लोगों की मौत हो चुकी है।


सत्तारूढ़ द रिपब्लिक ऑन द मूव (लर्म) पार्टी के सांसदों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि अभी भी यह तय करना जल्दबाजी होगी कि प्रतिबंधों को कम करना है या नहीं या इन्हें और कड़ा करना है।

बीएफएमटीवी के अनुसार, उन्होंने कहा, हम 8 से 10 दिनों के भीतर हाइपोथिसिस पर विचार कर सकते हैं।

इस महीने की शुरूआत में, फ्रांस ने गैर-यूरोपीय आगंतुकों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दीं, कर्फ्यू को लागू करने के लिए पुलिस गश्त तेज करते हुए मानवीय संपर्कों को कम करने के लिए बड़े शॉपिंग मॉल को बंद करने का आदेश दिया।


कैटरिंग और इवेंट बिजनेस बंद हैं और सार्वजनिक समारोहों पर अभी भी प्रतिबंध है।

शुक्रवार को, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीमारी के खिलाफ टीका लेने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,668,354 हो गई, जिसमें दूसरी खुराक लेने वाले 10 लाख से अधिक शामिल हैं।

–आईएएनएस

वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)