फ्रांस में विरोध प्रदर्शन के कारण पीएसजी-मोंटपेलीएर के बीच मुकाबला स्थागित

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| फ्रांस में तेल की बढ़ती कीमतों के कारण हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते मंगलवार को पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) और मोंटपेलीएर क्लब के बीच होने वाला फुटबाल मैच स्थगित कर दिया गया है। पीएसजी ने एक बयान जारी कर बताया कि पेरिस पुलिस ने अगले आदेश तक मैच को टालने को कहा है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति एममैनयुएल मैक्रों ने डीजल और गैसोलिन पर टैक्स बढ़ा दिया है जिसे लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी वजह से पुलिस और जनता के बीच कई जगह झड़प की भी खबरें हैं।


दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लीग-1 ने मैच को स्थगित करने का फैसला किया है।

देश के प्रधानमंत्री इडोयार्ड फिलिपे ने मंगलवार को तेल की कीमत बढ़ाने वाले फैसले पर रोक लगा दी है। उन्होंने यह फैसला मैक्रों से विरोध प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आयोजित की गई इमरजेंसी कैबीनेट बैठक के बाद लिया है।

तेल की बढ़ी हुई कीमतें एक जनवरी 2019 से लागू होनी थी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)