फ्रांस : स्कूलों, कॉलेजों को मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव

  • Follow Newsd Hindi On  

 पेरिस, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| फ्रांस के शिक्षा मंत्री जीन मिशेल ब्लैंकर ने सोमवार को स्कूलों को सुझाव दिया कि अगर सेलफोन से बाधा या परेशानी होती है तो इन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

 समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पिछले सप्ताह देरी से स्कूल पहुंचे 15 वर्षीय एक छात्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कथित तौर पर अपनी शिक्षक पर नकली बंदूक तान दी थी। किसी ने फोन पर इस घटना को रिकॉर्ड कर ऑनलाइन शेयर कर दिया था।


मंत्री ने फ्रांस के दैनिक समाचार पत्र ले पेरीसियन को दिए साक्षात्कार में कहा, “हम अपना आदेश बहाल करेंगे।”

उन्होंने असहज स्थितियों का सामना करने वाले स्कूलों को फोन को प्रतिबंधित करने का नियम लाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “पिछले सप्ताह की घटना ने बताया है कि हमें स्कूलों और कॉलेजों में फोन पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार है।”

ब्लैंकर ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि छात्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)