फ्रांसीसी निर्देशक ने ‘साहो’ के निर्माताओं पर लगाया कहानी चुराने का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| फिल्म ‘साहो’ के निर्माताओं पर उनके काम को नकल करने का आरोप लगाते हुए फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक जरोम सले ने कहा, “मेरा काम चुरा लो, कम से कम उसे ठीक से तो करो।” प्रभास स्टारर यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘लाजरे विंच’ की कॉपी मानी जा रही है जिसे सले ने बनाया था। कई दर्शकों को ऐसा लगा कि ‘साहो’ और ‘लाजरे विंच’ की कहानी एक जैसी है।

सले ने ट्वीट करते हुए कहा, “ऐसा लगता है कि लाजरे विंच की ये सेकेंड ‘फ्रीमेक’ पहले वाली जितनी ही बुरी है इसलिए तेलुगू निर्देशकों अगर आप मेरा काम चुराते हैं तो कम से कम इसे ठीक से तो करिए।”


व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, ‘साहो’ 30 अगस्त को रिलीज हुई है और तब से अब तक यह फिल्म 90 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश जैसे कलाकार भी हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)