फ्रेंच अर्थशास्त्री पिकेटी केरल मॉडल विकास का अध्ययन करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 20 मई (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सोमवार को कहा कि प्रख्यात अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी राज्य के विकास मॉडल का अध्ययन करेंगे और उनकी मदद के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

विजयन ने यूरोप टूर से लौटने के बाद यह बात कही है। उन्होंने वहां पिकेटी के साथ एक विस्तृत चर्चा की थी।


मुख्यमंत्री ने कहा, “पेरिस स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स के मेरे दौरे के दौरान पिकेटी के साथ मेरी चर्चा हुई थी और उन्होंने कहा था कि भारत की आर्थिक स्थिति का कोई विस्तृत अध्ययन संभव नहीं है, क्योंकि सरकार देश के आर्थिक आंकड़े साझा करने को अनिच्छुक है।”

विजयन के अनुसार, यदि राज्य सरकार आर्थिक आंकड़े साझा करे तो पिकेटी विकास के केरल मॉडल का अध्ययन करने को इच्छुक हैं। उन्होंने कहा, “चूंकि उन्होंने यह बात कही, इसलिए हमने इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया है।”

विजयन ने कहा, “फ्रेंच अर्थशास्त्री ने केरल का दौरा करने और यहां के अर्थशास्त्रियों और विश्वविद्यालयों के साथ बातचीत करने की भी इच्छा जाहिर की है। हमने उन्हें एक निमंत्रण भेज दिया है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)