फ्रेंच लीग-1 के खिलाड़ियों की होगी 11 मई को होगी जांच

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रेंच लीग-1 के खिलाड़ियों को 11 मई को क्लबों में लौटने से पहले पूरी स्वास्थ जांच करानी होगी, ताकि सरकार से मंजूरी मिल सके और लीग शुरू की जाए। फ्रेंच लीग (एलएफपी) ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एलएफपी बोर्ड ने इस संबंध में बैठक की और लीग के प्रतिनिधियों द्वारा क्लब के डॉक्टरों को मुहैया कराए गए मेडिकल और स्वास्थ प्रोटोकॉल के ड्राफ्ट के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।


बयान के मुताबिक इस ड्राफ्ट में लिखा गया है, “11 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में जब खिलाड़ी ट्रेनिंग पर वापस लौटेंगे तब उनकी पूरी स्वास्थ जांच की जाएगी। इसके बाद रोज उन पर नजर रखी जाएगी।”

फ्रांस इस समय कोरोनावायरस के कारण बंद है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)