फ्रेंच लीग : एम्बाप्पे के 50 गोल, पीएसजी की स्थिति मजबूत

  • Follow Newsd Hindi On  

 पेरिस, 24 फरवरी (आईएएनएस)| फ्रांस के युवा खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे के दो गोलों की बदौलत मौजूदा चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लीग के 25वें दौर के मैच में शनिवार रात यहां निमेस को 3-0 से पराजित किया।

  बीबीसी के अनुसार, इस मुकाबले में दो गोल दागने के साथ ही एम्बाप्पे ने फ्रेंच लीग में अपने 50 गोल भी पूरे किए। उनके अलावा, क्रिस्टोफर एनकुनू ने भी एक गोल किया।


इस जीत के बाद तालिका में पहले पायदान पर काबित पीएसजी के कुल 68 अंक हो गए है और वह दूसरे स्थान पर मौजूद लील से 17 अंक आगे हैं। निमेस 36 अंकों के साथ 11वें पायदान पर खिसक गई है ।

पीएसजी ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में शुरू से ही अपना दबदबा कायम रहा।

पहले हाफ में केवल एक गोल हुआ जो एनकुनू किया। मेजबान टीम ने पूर मैच में 71 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा।


पीएसजी दूरी हाफ में भी विपक्षी टीम पर भारी नजर आई।

एम्बाप्पे ने 69वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। मैच समाप्त होने से पहले 89वें मिनट में उन्होंने अपना दूसरा गोल दागा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)