फुटबाल : बीजिंग गुआन से जुड़े द. कोरियाई डिफेंडर किम मिन

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के डिफेंडर किम मिन जेई फुटबाल क्लब जीओनबुक हुंडई मोटर्स से निकलकर चीन सुपर लीग क्लब बीजिंग गुआन से जुड़ गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, किम दो साल से जीओनबुक हुंडई क्लब जुड़े हुए थे जहां उन्होंने 60 मैच खेले हैं। उन्होंने एक नियमित खिलाड़ी के रूप में दक्षिण कोरिया नेशनल लीग के क्लब जीओनबुक हुंडई मोटर्स को दो घरेलू खिताब जिताने में मदद की है।

किम 2017 में पहली बार दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे। वह एएफसी एश्यिन कप में भाग लेने वाली अपनी राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं जहां उन्होंने ग्रुप चरण के मैचों में दो गोल किए हैं।


बीजिंग गुआन ने एक बयान में कहा, “उनकी मौजूदगी, दोनों स्तरों पर हमारे स्तर में सुधार करेगी।”

किम अगले सीजन से गुआन के लिए दो नंबर की जर्सी में मैदान में नजर आएंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)