फुटबाल : इंग्लैंड ने यूरो 2020 के लिए क्वालीफाई किया

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 15 नवंबर (आईएएनएस)| मोंटेनेग्रो को यहां वेम्बली स्टेडियम में गुरुवार रात 7-0 से करारी शिकस्त देने के साथ ही इंग्लैंड की फुटबाल टीम ने अगले साल होने वाले होने वाले यूरोपीय चैम्पियनशिप (यूरो कप) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मेजबान टीम के लिए यूरो 2020 क्वालीफायर के ग्रुप-ए के इस मैच में कप्तान और स्ट्राइकर हैरी केन ने शानदार हैट्रिक लगाई।

बीबीसी के अनुसार, इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का यह 1000वां फुटबाल मैच था और बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए उसने इस मुकाबले को और यादगार बना दिया।


मोंटेनेगरो के खिलाफ इंग्लैंड ने मुकाबले की शुरुआत से ही अटैकिंग फुटबाल खेली। 11वें मिनट में एलेक्स ओक्सलेड चेम्बरलिन ने गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिलाई और इसके बाद, मेहमान टीम के डिफेंडर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रोक नहीं पाए।

मैच के 18वें मिनट में केन ने मुकाबले का अपना पहला गोल किया। छह मिनट बाद केन ने स्कोर 3-0 कर दिया। इस बीच इंग्लैंड ने एक और शानदार मूव बनाया। इस बार गेंद को गोल में मार्कस रैशफर्ड (30वें मिनट) ने डाला।

पहला हाफ समाप्त होने से पहले केन ने हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 37वें मिनट में इंग्लैंड के लिए अपने करियर का 31वां गोल किया। वह राष्ट्रीय टीम के लिए गोल करने के मामले में फ्रैंक लैम्पार्ड और एलन शियरर जैसे दिग्गजों की बराबरी कर चुके हैं।


मेहमान टीम के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत भी खराब रही। 66वें मिनट में एलेक्सांडर सोफ्रानक के ओन गोल ने स्कोर 6-0 कर दिया।

चेल्सी के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रहे स्ट्राइकर टैमी अब्राहम ने भी मौका का लाभ उठाया और 84वें मिनट में राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला गोल करके इंग्लैंड की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)