फुटबाल मैच जीत का जश्न विवाद के साथ खत्म

  • Follow Newsd Hindi On  

रियो डी जनेरियो, 25 नवंबर (आईएएनएस)| ब्राजील की राजधानी में दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े श्रेत्रिय फुटबाल टूर्नामेंट की जीत का जश्न मना रहे प्रशंसक और पुलिस के बीच झड़प हो गई। फ्लेमेंगो के हजारों समर्थक रविवार को सिटी सेंटर पर अपने खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए खड़े थे जो पेरू के लिमा में कोपा लिबेटाडोरेस में अर्जेटीना के रिवर प्लेट क्लब को 2-1 से मात देकर लौट रहे थे।

टीम जिस वाहन में थी उसे सुरक्षा गार्डो ने घेरे रखा था।


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम की विक्ट्री परेड के अंत में लड़ाई शुरू हुई और पुलिस पर पत्थर तथा बोतलें फेंकी जाने लगीं, जिसका जवाब पुलिस ने आंसू गैस से दिया।

पुलिस ने साथ ही प्रशंसकों पर डंडे भी बरसाए, वहीं दूसरों ने हथियारों का भी उपयोग किया।

यह विवाद किस बात को लेकर हुआ, इस बारे में अभी तक कुछ साफ जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय मीडिया की मानें तो मुख्य सड़क पर वाहन बंद हो गया था और कुछ प्रशंसकों ने सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका, जिसके कारण विवाद हुआ।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)