गांवों में सबसे गरीब बेरोजगार की पहचान करें : अमरिंदर

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| सरकार के प्रमुख ‘घर घर रोजगार और करोबार मिशन’ योजना को प्रोत्साहन देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि रोजगार के लिए ग्रामीण इलाकों में सबसे गरीब बेरोजगारों की पहचान करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र और सरकारी नौकरियों के लिए ग्रुप सी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक मुफ्त कोचिंग योजना की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में ’10 बेरोजगार प्रति व्यक्ति’ पहल के तहत, हर गांव में सबसे गरीब 10 लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।


सिंह ने आगे कहा कि अभी तक 134,104 ऐसे बेरोजगार युवाओं को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 32,420 को निजी संस्थानों में नौकरियां दी गईं और 12,114 को सफलतापूर्वक कौशल प्रशिक्षित किया गया।

चामकौर साहिब शहर में मुख्यमंत्री ने नौकरियों के लिए चुने गए 116,556 युवाओं में से कुछ को नियुक्ति पत्र सौंपा और कुछ की स्वरोजगार या कौशल प्रशिक्षण के लिए पहचान की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)