गौैतमबुद्धनगर में कोरोना के 17 नए मामले, कुल संख्या 155

  • Follow Newsd Hindi On  

गौतमबुद्धनगर, 1 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 155 पहुंच गई है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 333 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 316 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए 17 लोगों में 11 पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं। इसमें 10 साल उम्र के दो बच्चे भी हैं।


बयान के अनुसार, सेक्टर 55 की निवासी एक महिला पहले संक्रमित पाई गई थी, जिसके बाद उसके 76 वर्षीय पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

बयान के अनुसार, नए मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 155 हो गई है। वहीं अब तक 90 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि 65 कोरोना मरीजों का नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)