गडकरी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने विजयवाड़ा में कनक दुर्गा फ्लाइओवर का उद्घाटन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

विजयवाड़ा, 16 अक्टूबर (आईएएनएस) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को शहर में कनक दुर्गा फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।

कोविड -19 महामारी के बीच नेताओं ने वर्चुअल तौर पर एक वीडियो लिंक के माध्यम से फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।


गडकरी ने कहा, “आंध्र प्रदेश में प्रगति और समृद्धि के युग का अनुसरण करते हुए आज मुख्यमंत्री की उपस्थिति (वर्चुअल) में विजयवाड़ा में कनक दुर्गा फ्लाईओवर सहित 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।”

विजयवाड़ा में यातायात की सुविधा को आसान बनाने के लिए 502 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 2.6 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था।

गडकरी ने 15,592 करोड़ रुपये की लागत से 1,411 किलोमीटर की लंबाई तक 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की नींव रखी।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं में छह लेन वाले विजयवाड़ा बाईपास और कृष्णा नदी के पार एक पुल का निर्माण शामिल है।

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आंध्र प्रदेश में विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

–आईएएनएस

एमएनएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)