गडकरी ने नए बजट को बताया ‘नए भारत’ की बुनियाद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नए बजट को नए भारत की बुनियाद बताते हुए कहा कि सरकार ने विकास के सभी मुद्दों को ध्यान में रखा है।

गडकरी के मुताबिक, बजट में ग्रामीण से लेकर शहरी विकास, बुनियादी ढांचे से लेकर स्टार्टअप्स और शिक्षा से लेकर उद्योग तक के सभी पहलुओं का खयाल रखा गया है।


गडकरी ने मीडिया से कहा, “हम इस साल 3000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे और एमएसएमई सेक्टर का इसमें आधा योगदान होगा। वित्त मंत्री ने बुनियादी ढांचे को अत्यधिक प्राथमिकता दी है। 2018-10 में हमारा बजट 78,625 करोड़ था और अब यह 83,015 करोड़ हो गया है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)