गडकरी ने राज्य की राजनीति में न लौटने की पुष्टि की

  • Follow Newsd Hindi On  

 नागपुर, 7 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य की राजनीति में लौटने की किसी भी तरह की संभावना को खारिज कर दिया।

  साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक समस्या का समाधान भी जल्द कर लिया जाएगा। गडकरी ने कहा, “मैं दिल्ली में हूं, राज्य की राजनीति में वापसी करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। राज्य में चल रही राजनीतिक समस्या का समाधान जल्द कर लिया जाएगा।”


गडकरी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का समर्थन करते हुए कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन में उनके नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं मुंबई में राज्यमंत्री सुधीर मुनगंतिवार ने कहा कि गडकरी, राज्य की राजनीति में वापसी नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में नई सरकार का नेतृत्व फडणवीस ही करेंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)