गेहूं की सरकारी खरीद पिछले साल से सुस्त (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)| पिछले साल के मुकाबले इस साल गेहूं की सरकारी खरीद सुस्त चल रही है।

 चालू रबी खरीद सीजन 2019-20 में सरकारी एजेंसियां 314 लाख टन गेहूं खरीद चुकी हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े से आठ लाख टन कम है।


भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 15 मई 2019 तक देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों सरकारी एजेंसियां 314.110 लाख टन गेहूं खरीद चुकी थीं। हालांकि पिछले साल 15 मई तक गेहूं की सरकारी खरीद 322.54 लाख टन हुई थी। पंजाब और हरियाणा को छोड़ बाकी राज्यों में गेहूं की सरकारी खरीद सुस्त चल रही है।

एफसीआई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 15 मई 2019 तक 125.81 लाख टन गेहूं की खरीद हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 125.50 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। हालांकि हरियाणा में सरकारी एजेंसियों ने पिछले साल से ज्यादा गेहूं इस साल खरीदा है। 15 मई तक प्रदेश में 93 लाख टन गेहूं की खरीद हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 87 लाख टन की खरीद हुई थी।

देश के दूसरे सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश में 60 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई है जबकि पिछले साल 15 मई तक 63 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका था।


देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद सबसे सुस्त चल रही है। प्रदेश में पिछले साल 15 मई तक जहां 32.25 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी वहां इस साल महज 24.5 लाख टन खरीद हो पाई है।

राजस्थान में करीब 10 लाख टन गेंहू की खरीद हुई है, जबकि पिछले साल 13 लाख टन गेहूं की खरीद 15 मई तक हो चुकी थी।

केंद्र सरकार ने इस साल देशभर में 357 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले सीजन 2018-19 में सरकारी खरीद एजेंसियों ने देशभर में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद की थी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)