गेल ने भारत दौर से अपना नाम वापस लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

बारबाडोस, 27 नवंबर (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। गेल भारत दौरे के बजाय अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अपने भविष्य पर ध्यान देंगे। वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर छह दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।

क्रिकइंफो ने गेल के हवाले से कहा, “वेस्टइंडीज ने मुझे वनडे में खेलने के लिये बुलाया है लेकिन मैं नहीं खेल पाऊंगा। वे (चयनकर्ता) चाहते हैं कि मैं युवाओं के साथ खेलूं लेकिन इस साल मैं आराम लेने जा रहा हूं।”


उन्होंने कहा, “मैं खुद को दोबारा से तैयार करने जा रहा हूं। यहां बहुत सी चीजें हैं, जिसका मैं विश्लेषण करने जा रहा हूं। आप कभी सीखना नहीं छोड़ सकते। मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां तक क्रिकेट खेलूंगा। अब मैं अगले महीने 2020 में क्या करना चाहता हूं, उस पर ध्यान दूंगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)