गीतकार प्रशांत इंगोले ने लिखी लॉकडाउन के समर्थन में कविता

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। गीतकार प्रशांत इंगोले, जिन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों के गाने लिखे हैं, उन्होंने ‘नादान’ शीर्षक से एक कविता लिखी है। इस कविता में लोगों से कोविड-19 लॉकडाउन अवधि के दौरान बाहर न जाने की अपील की गई है। ।

भारत सरकार ने 3 मई तक इस घातक वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया है, लेकिन सभी इसका पालन नहीं कर रहे हैं।


प्रशांत ने कहा, “यह देख कर बहुत दुख हो रहा है कि दुनिया भर के लोग कोरोनावायरस संकट में लॉकडाउन की जरूरत को समझने में नाकामयाब हो रहे हैं। भारत में झुंड में लोगों को सब्जियों को खरीदते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ते हुए देखा जा रहा है, लोग बिना मास्क के बाहर जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, भारत में मैंने कभी लोगों को जीवन के मूल्य को समझते नहीं देखा है और यह उनके लिए सिर्फ दिनचर्या का हिस्सा है। बाहर जाकर, हम न केवल अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि हमारे परिवारों का जीवन भी दांव पर है और इसलिए हमारा देश उच्च जोखिम में है।”

उन्होंने लोगों से लॉकडाउन दिशानिदेशरें का पालन करने का आग्रह किया।


इस बीच, प्रशांत ने वंचितों को भोजन कराने वाले एक एनजीओ को अपनी एक गाने की फीस की राशि दी है।

उन्होंने राशि का खुलासा करने से इनकार कर दिया, लेकिन साझा किया कि इसका उपयोग 18 दिनों तक 100 लोगों को खिलाने के लिए किया जा सकता है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)