ग्लोरिया गैनोर का लोगों से हाथ धोने की अपील

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 14 मार्च (आईएएनएस)| गायिका ग्लोरिया गैनोर साल ‘आई विल सर्वाइव’ को दोबारा गाकर लोगों से कोरोनावायरस के इस घातक प्रभाव के बीच लगातार हाथ धोने व सुरक्षित रहने की अपील कर रही हैं। गायिका ने टिकटॉक ऐप पर एक वीडियो को पोस्ट कर हैशटैगआईविलसर्वाइव चैलेंज की शुरुआत की। इसमें वह साल 1978 में जारी हुए अपने इस हिट गाने को गाते हुए अपने हाथों को धोते हुए नजर आ रही हैं।

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “सुरक्षित रहने के लिए महज बीस सेकेंड ही लगते हैं।”


ग्लोरिया इस वीडियो में सिर्फ बीस सेकेंड के लिए ही नजर आती है-इतने से समय में वह इस वैश्विक महामारी के बीच लोगों से हाथ धोने की अपील करती हैं, ताकि सभी स्वच्छ व सुरक्षित रहें।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)