गणतंत्र दिवस पर किसानों के प्रदर्शन के लिए ट्रैक्टरों का आना जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

सिंघु बॉर्डर, 22 जनवरी (आईएएनएस)। कृषि कानूनों पर किसानों का 58वें दिन भी प्रदर्शन जारी है, ऐसे में किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना बनाई है। इस रैली को लेकर किसान पंजाब और अन्य राज्यों से ट्रॉलियों में रख कर ट्रैक्टर ला रहे हैं।

सिंघु बॉर्डर पर खड़े कई ट्रॉलियों में दो-दो ट्रैक्टर रखे हुए हैं ताकि आगामी दिनों में ट्रैक्टरों की संख्या अधिक लगे और 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली पूरी तरह भव्य लगे।


उधर, पूर्व घोषित किसान परेड को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ किसान संगठनों की गुरुवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने दिल्ली में प्रवेश न करने की बात कही है, वहीं किसानों ने दिल्ली की रिंग रोड पर परेड करने की बात ²ढ़ता से रखी है।

दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर से लाखों किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि ये परेड पूरी तरह से शान्तिपूर्ण होगी।

सरकार और किसान संगठनों के बीच शुक्रवार को 11वें दौर की वार्ता होनी है। उससे पहले सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को किसानों ने नामंजूर किया है। सयुंक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन की मुख्य मांगों के रूप में तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने और सभी किसानों के लिए सभी फसलों पर लाभदायक एमएसपी के लिए एक कानून बनाने की बात दोहराई।


–आईएएनएस

एमएसके-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)