गोल्फ : मर्सिडीज ट्रॉफी के गुरुग्राम चरण में मुरली कार्तिक पर रहेंगी निगाहें

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 18 फरवरी (आईएएनएस)| भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मुरली कार्तिक पर मंगलवार से यहां आईटीसी क्लासिक गोल्फ रिसॉर्ट में शुरू हो रहे मर्सिडीज ट्रॉफी के सातवें चरण में सभी की निगाहें होंगी। इस चरण में 300 एमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह सातवां चरण तीन दिन तक चलेगा और हर दिन दो क्वालीफायर राउंड खेले जाएंगे जिनमें जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी नेशनल्स फाइनल्स में खेलेंगे जो 27 से 29 मार्च के बीच पुणे में खेला जाएगा।

पुणे, बेंगलुरू, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद में आयोजित की गई इस ट्रॉफी के पहले छह चरणों में से कुल 24 स्थान नेशनल्स फाइनल्स के लिए तय किए जा चुके हैं। ग्रुरुग्राम में खेले जाने वाले चरण के बाद कुल 13 स्थान और तय किए जाएंगे।


यहां से यह ट्रॉफी ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ जाएगी और फिर पुणे में नेशनल्स फाइनल्स खेले जाएंगे।

नेशनल्स फाइनल्स के तीन विजेता जर्मनी के स्टटगर्ट में खेले जाने वाले वर्ल्ड फाइनल्स में 60 देशों के खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)