गोपनीयता का उल्लंघन : फेसबुक को देना होगा 5 अरब डॉलर का जुर्माना

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 13 जुलाई (आईएएनएस)| कैंब्रिज एनालिटिका गोपनीयता उल्लंघन के मामले में फेसबुक ने कथित तौर पर अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) के साथ पांच अरब डॉलर का समझौता किया है। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को कहा कि जुर्माना के समर्थन में रिपब्लिकन और विरोध में डेमोक्रेट के एफटीसी कमिश्नरों ने 3-2 से मतदान किया।

8 करोड़ 7 लाख से अधिक फेसबुक यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा का ब्रिटिश राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा उल्लंघन किया गया था।


सोशल नेटवर्किं ग की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने इस बात को स्वीकार किया था कि कैंब्रिज एनालिटिका ने एक अकादमिक शोधकर्ता के माध्यम से 8 करोड़ 7 लाख से अधिक फेसबुक यूजर्स की विस्तृत व्यक्तिगत जानकारी हासिल की थी, जिसके बाद एफटीसी ने इसके संबंध में पिछले साल से मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)