गोरक्ष पीठ ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1 करोड़ 1 लाख रूपए

  • Follow Newsd Hindi On  

गोरखपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। गोरखपुर की गोरक्ष पीठ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1.01 करोड़ रुपये का दान दिया है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर का दौरा किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं, से 1 करोड़ एक लाख का चेक प्राप्त किया।


इस राशि में देवीपाटन मंदिर से 51 लाख रुपये और गोरखनाथ मंदिर से 50 लाख रुपये शामिल हैं।

गोरखपुर के कई उद्योगपतियों ने भी मंदिर निर्माण के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये दान में दिए हैं।

चंपत राय ने कहा कि गोरक्ष पीठ के महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ ने मंदिर आंदोलन में बहुत सक्रिय भूमिका निभाई थी।


–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)