गोवा : भाजपा के दोनों सांसदों को दोबारा टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 23 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोवा की दोनों लोकसभा सीटों से अपने मौजूदा सांसदों दोबारा टिकट दिया है। उत्तरी गोवा से पार्टी सांसद और केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक और दक्षिणी गोवा के सांसद नरेंद्र सवाइकर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार होंगे। भाजपा के प्रदेश महासचिव सदानंद शेट तानवडे ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों में पूर्व विधायक दिवंगत फ्रांसिस डिसूजा के बेटे जोशुआ को मापुसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं सुभाष शिरोडकर शिरोडा से तथा दयानंद सोपटे मंड्रेम से भाजपा उदम्मीदवार बनाए गए हैं। दोनों नेता हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं।

गोवा में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव तथा तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 23 अप्रैल को होंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)