गोवा फॉरवर्ड ने विधानसभा भंग करने के खिलाफ चेताया

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने विधानसभा भंग करने के खिलाफ सोमवार को भाजपा को चेताया। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। गोवा फॉरवर्ड पार्टी राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन की एक घटक है।

सरदेसाई ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को ‘उनके शब्दों पर टिके रहने’, गोवा में गठबंधन सरकार के चलते रहने देने और सदन को भंग नहीं करने के लिए कहा है।


सरदेसाई का यह बयान मायने रखता है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बीमारी लगातार गंभीर बनी हुई है, जिसके कारण राज्य राजनीतिक अनिश्चितता में फंस गया है।

सरदेसाई ने यहां जारी एक वीडियो बयान में कहा, “गोवा के लोगा उन्हें देख रहे हैं, क्योंकि राष्ट्रीय पार्टी को अपने शब्दों पर टिके रहना चाहिए। अगर वे अपने शब्दों पर टिके नहीं रहते हैं, लोगों को उनपर विश्वास नहीं करना चाहिए। अब यह दायित्व उनपर है और उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर सके और केंद्र सरकार का समर्थन प्राप्त कर सके।”

उन्होंने कहा, “भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे आश्वस्त किया है कि भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व मध्यावधि चुनाव या सदन को भंग नहीं करना चाहता है। उसी तरह से, जब हमारी प्रतिबद्धता वहां है और उनकी प्रतिबद्धता भी वहां है, तो इस सरकार के कार्यकाल को पांच वर्ष तक पूरा करने की जिम्मेदारी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की है।”


पर्रिकर दिल्ली के एम्स से छुट्टी मिलने के बाद रविवार को गोवा पहुंचे, जहां उनका 15 सितंबर से एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा था।

पूर्व रक्षामंत्री पर्रिकर को हवाईअड्डे से एक ऐंबुलेंस के जरिए यहां लाया गया और उनके घर तक उन्हें स्ट्रेचर के सहारे पहुंचाया गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)