गोवा हवाईअड्डा कसीनो सिर्फ हवाई यात्रियों के लिए : मुख्यमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 29 जुलाई (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा में सोमवार को कहा कि निर्माणाधीन मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सिर्फ एयरलाइन यात्रियों को कसीनो तक पहुंच प्राप्त होगी। भाजपा विधायक विलफ्रेड डी’सा के प्रश्न के लिखित उत्तर में सावंत ने कहा कि हवाईअड्डे पर 232 एकड़ की जमीन को वाणिज्यिक विकास के लिए निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर कसीनो के अलावा विभिन्न श्रेणी के होटल, इको एडवेंचर और वेलनेस रिसॉर्ट के साथ-साथ शापिंग प्लाजा बनाया जाएगा।


यह बयान ऐसे समय में आया है जब गोवा सरकार छह अपतटीय कसीनो को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में है, जिसे लेकर वह नागरिक समाज व विपक्ष के दबाव में है।

उत्तर गोवा जिले में इस हवाईअड्डे को गोवा सरकार व जीएमआर संयुक्त रूप से विकसित कर रहे हैं। हवाईअड्डे का पहला चरण 2020 में पूरा होने की संभावना है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)