गोवा हवाईअड्डे पर 48.50 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  

 पणजी, 21 मई (आईएएनएस)| सीमा शुल्क अधिकारियों ने ओमान से यहां स्थित डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे एक यात्री के पास से मंगलवार को 48.50 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया।

 एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तर गोवा जिले के आरोपी मोसीन बेपारी से पूछताछ की जा रही है।


बयान में कहा गया है, “1.6 किलोग्रमा वजनी सोने के बिस्कुट प्लास्टिक बैग में पैके थे, जिसे उसकी जीन्स की कमरपट्टी और जूते के पैतावे में छिपाया हुआ था।”

यह यात्री ओमान के मस्कट से ओमान एयर की एक उड़ान से गोवा हवाईअड्डे पहुंचा था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)