गोवा जिला पंचायत चुनाव में दोपहर 2 बजे तक 39.06 प्रतिशत मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। गोवा में जिला पंचायत चुनाव में दोपहर 2 बजे तक 39.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं उत्तरी गोवा जिले में 39.62 प्रतिशत मतदान तो दक्षिण गोवा जिले में 38.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी।

गोवा में जिला पंचायत की 48 सीटों के लिए शनिवार को मतदान जारी है, जिसमें 203 उम्मीदवार मैदान में हैं और लगभग 7.91 लाख मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं।


भारतीय जनता पार्टी ने 43 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 38 उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने 17-17 उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव मैदान में 79 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त चोखा राम गर्ग ने मतदाताओं से चुनाव में भाग लेने का आग्रह किया है, जो मूल रूप से 22 मार्च को होने वाले थे।

लेकिन केंद्र सरकार ने कोविड -19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए 25 मार्च से देशव्यापी तालाबंदी लागू करने के बाद मतदान स्थगित कर दिया था।


गोवा में 50 जिला पंचायत सीटें हैं, लेकिन एक निर्विरोध उम्मीदवार को पहले ही विजयी घोषित किया जा चुका है, जबकि दक्षिण गोवा जिले की नवलिम सीट से चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार की मृत्यु हो गई है, जिससे राज्य निर्वाचन आयोग को निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए मजबूर होना पड़ा।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)