गोवा के नए हवाई अड्डे के पास कसीनो को अनुमति का विरोध

  • Follow Newsd Hindi On  

 पणजी, 16 जून (आईएएनएस)| राज्य के पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने रविवार को आरोप लगाया कि पणजी के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार उत्तरी गोवा के मोपा में आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक जुआ अड्डा विकसित करने की कोशिश कर रही है।

 एक क्षेत्रीय राजनीतिक संगठन गोवा सुरक्षा मंच के प्रमुख वेलिंगकर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कसीनो उद्योग को पर्यटन नीति के साथ जोड़कर गोवा सरकार राज्य की छवि को ‘जुए के अड्डा’ के रूप में उजागर करने का काम कर रही है।


वेलिंगकर ने कहा, “कैसीनो संस्कृति के साथ पणजी को नष्ट करने के बाद, अब सरकार ने मोपा पठार पर एक जुआ क्षेत्र शुरू करने का प्रयास किया है। यह हवाई अड्डे के आसपास के गांवों के लिए विनाशकारी साबित होगा”

लगभग एक दर्जन तटवर्ती कसीनो का घर गोवा के पांच सितारा होटल हैं, इसके अलावा पणजी से मंडोवी नदी में छह अपतटीय कसीनो भी हैं।

पिछले कुछ हफ्तों में, कई मंत्रियों और खुद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी से 35 किलोमीटर उत्तर में स्थित आगामी हवाई अड्डे पर एक मनोरंजन केंद्र बनाने का संकेत दिया है।


वेलिंगकर की पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस ने इस कदम का विरोध किया है और राज्य सरकार से कसीनो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)