गोवा को 60वें मुक्ति दिवस जश्न समारोह के लिए 300 करोड़ रुपये मिले

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 1 फरवरी (आईएएनएस)। गोवा सरकार ने राज्य के 60 साल के पुर्तगाली शासन से मुक्ति के जश्न के लिए केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित 2021-22 के बजट में अप्रत्याशित रूप से 300 करोड़ रुपये का आवंटन दिखा।

सीतारमण द्वारा 300 करोड़ रुपये की घोषणा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा देश भर में कार्यक्रम के आयोजन के लिए 100 करोड़ रुपये के पैकेज और तटीय राज्य में ऐतिहासिक हित के स्थानों की बहाली के लिए बार-बार अनुरोध के बाद किया गया।


सावंत ने आवंटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है।

सावंत ने ट्वीट किया, मैं माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को गोवा के मुक्ति के 60 वर्ष होने के मौके पर बजट में 300 करोड़ रुपये के आवंटन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को उनके निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।

1961 में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मुक्त कराए जाने से पहले गोवा 451 वर्षों तक एक पुर्तगाली उपनिवेश था।


–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)