गूगल ने कंप्यूटर वैज्ञानिक माइकल डटरेजस की याद में डूडल बनाया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| गूगल ने सोमवार को ग्रीक प्रोफेसर और कंप्यूटर वैज्ञानिक माइकल डटरेजस की 82वीं जयंती के मौके पर उनका डूडल बनाया। डटरेजस एक कंप्यूटर साइंटिस्ट थे जिन्होंने कंप्यूटर टेक्नॉलजी खासकर इंटरनेट के क्षेत्र में बड़ा काम किया। उन्होंने उस वक्त कहा था कि इंटरनेट लोगों की जिंदगी में अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कंप्यूटर की लोकप्रियता की भविष्यवाणी की थी और कंप्यूटर विज्ञान के लिए मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीज (एमआईटी) प्रयोगशाला के निदेशक के रूप में इसकी क्षमता को अधिकतम दिखाने में मदद की थी।


अमेरिकी वैज्ञानिक ने तकनीक के बारे में 1997 में कहा था, “हमने करीब 300 साल पहले उस वक्त गलती की थी जब टेक्नॉलजी और मानवतावाद को अलग किया गया था। अब समय आ गया है कि दोनों को साथ लाया जाए।”

उनका निधन 27 अगस्त 2001 में हुआ था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)