गूगल ने ‘क्रोमकास्ट ऑडियो’ डिवाइस बनाना बंद किया

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 14 जनवरी (आईएएनएस)| गूगल अपने ‘क्रोमकास्ट ऑडियो’ डिवाइस का उत्पादन बंद करने जा रही है, जो एक वाई-फाई सक्षम ऑडियो स्ट्रीमिंग डोंगल है। यह यूजर्स को उन स्पीकर्स पर संगीत बजाने में सक्षम बनाता है, जिनमें वाई-फाई कनेक्टिविटी नहीं होती है। सीएनईटी की रपट में गूगल के एक प्रवक्ता द्वारा पिछले हफ्ते दी गई जानकारी के हवाले से बताया गया, “हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो लगातार विकसित हो रहे हैं और अब हमारे पास यूजर्स को ऑडियो का आनंद लेने के लिए कई डिवाइसेज हैं। इसलिए हमने ‘क्रोमकास्ट ऑडियो’ उत्पादों का उत्पादन बंद करने का फैसला किया है।”

गूगल के स्मार्ट स्पीकर्स की वर्तमान रेंज में गूगल होम, गूगल होम मिनी, गूगल होम मैक्स और गूगल होम हब शामिल हैं।


‘क्रोमकास्ट ऑडियो’ हालांकि गूगल की वेबसाइट पर स्टॉक के खत्म होने तक बिक्री के लिए उपलब्ध है।

प्रवक्ता ने कहा, “हम ‘क्रोमकास्ट ऑडियो’ डिवाइसों को सपोर्ट मुहैया कराते रहेंगे, ताकि यूजर्स म्यूजिक, पॉडकास्ट और अन्य का लगातार आनंद उठा सकें।”

प्रौद्योगिकी दिग्गज ने इस डिवाइस की पहली बार घोषणा साल 2015 में की थी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)